डिंडौरी उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने डिंडौरी आगमन पर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड में पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री प्रह्लाद पटेल, सांसद फग्गन कुलस्ते, विधायक ओमकार मरकाम सहित कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी बालाघाट संजय कुमार, डीआईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव, डीआईजी शहडोल श्रीमती सविता सोहाने, कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

