आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 30 सितम्बर,चौकी अमरपुर थाना समनापुर के अपराध क्रमांक 386/2024 धारा 137(2) बीएनएस के प्रकरण में सूचनाकर्ता सुशीराम मरावी (बदला हुआ नाम) चौकी अमरपुर थाना समनापुर की सूचना पर अपर्हता बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी के निर्देशन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी अमरपुर सउनि अतुल हरदहा द्वारा टीम गठित कर अपर्हता के पता तलाश हेतु अपर्हता बालिका के दिल्ली में होना पता चलने से तत्काल पुलिस टीम एवं जन साहस एनजीओ की सुंयक्त टीम दिल्ली रवाना की गई ,उपरोक्त टीम द्वारा अपर्हता बालिका एवं चौकी अमरपुर क्षेत्र के अन्य पांच नाबालिक बालिकओं जो घर से काम करने हेतु दिल्ली गई हुई थी जिन्हे घर वापस आने में समस्या हो रही थी, जिसकी सूचना टीम द्वारा चौकी प्रभारी अमरपुर को दी गई, जिन्होने तत्काल पुलिस टीम को निर्देशित कर सभी बालिकाओं को सकुशल वापिस लाने हेतु कहा गया । पुलिस टीम एवं जन साहस की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली से 06 नाबालिक बालिकओं को सकुशल वापस लाया गया ।
विशेष भूमिका – पुरूषोत्तम सिंह मरावी (एसडीओपी बजाग) ,चौकी प्रभारी अमरपुर सउनि अतुल हरदहा , प्रआर. 26 हेमन्त सार्वे, आर. 156 उमेश मार्को, सायबर सेल से प्रआर. 212 मुकेश प्रधान, आर. 20 जगदीश एवं जन साहस टीम से महेश सुरेश्वर की सराहनीय भूमिका रही ।


