कचरे की भीख मांगकर दिया स्वच्छता का संदेश ,"स्वछता ही सेवा 2024 अभियान " अंतर्गत मैया अभियान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कचरे की भीख मांगकर दिया स्वच्छता का संदेश ,"स्वछता ही सेवा 2024 अभियान " अंतर्गत मैया अभियान


आई विटनेस न्यूज 24 रविवार  22  सितम्बर

 कचरे की भीख मांगकर दिया स्वच्छता का संदेश रविवार प्रातः 7 बजे  मैया अभियान के  सदस्यों एवं जे एन  के वी कृषि विज्ञान  केंद्र डिंडोरी के संयुक्त प्रयास से  "स्वछता ही सेवा 2024 अभियान " अंतर्गत नर्मदा तट इमली कुटि में  वृहद सफाई की गई। ईमली कुटि स्टॉप डेम एवं घाट परिसर में फैली गंदगी , गोबर ,काँच की बोतल ,गंदे कपड़े एवं प्लस्टिक पन्नियों को उठाया गया। नर्मदा घाट को पानी से धोकर सफाई की गई। मैया अभियान के सदस्यों एवं जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रशिक्षु छात्रों द्वारा इमली कुटी वार्ड में नर्मदा तट पर निवासरत झुग्गी बस्तियां में जाकर अपने परिवेश  की  स्वच्छता पर  ध्यान देने का आग्रह किया गया ।


इस दौरान सदस्यों द्वारा कचरे की भीख मांग कर "स्वच्छता ही सेवा "  व  "स्वच्छता ही संस्कार  " के नारों के साथ सभी को प्रेरित किया गया । मैंया अभियान की सभी सदस्यों द्वारा झुग्गी बस्तियों में जाकर  निवासरत लोगों को  नर्मदा तट की स्वच्छता एवं साफ सफाई पर स्वमं ध्यान देने का आग्रह किया गया । रविवार को आयोजित इस स्वच्छता अभियान में आयुष अधिकारी डॉ संतोष परस्ते ,नेहरू युवा केंद्र जिला समन्वयक  आर पी कुशवाहा, उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी शिक्षक जितेंद्र दीक्षित वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान , कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक रेनू पाठक , वैज्ञानिक डॉ पी एल अम्बुलकर  ,डॉ श्वेता मसराम  ,  पशु क्षेत्र  अधिकारी गणेश गवले , प्रयास कोचिंग मनोज चौकसे , रक्त देव दूत भागवत यादव ,  प्राचार्य राम विशाल मिथलेश  ,  ब्रजभान पाटले , यथार्त यादव ,संतोष परमार  ,  अबध गोहिया , विजय रजक ,महेंद्र उचेहरा ने  श्रम दान किया।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।