त्योहारों को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

त्योहारों को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश

आई विटनेस न्यूज 24  रविवार  22  सितम्बर

डिण्डौरी आगामी दिनो में लगातार पडने वाले त्योहारों को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गए। जिसके पालन में थाना प्रभारी यातायात श्री सुभाष उइके द्वारा यातायात टीम के साथ मिलकर समनापुर तिराहा में सडक किनारे खाली पडी अनुपयोगी जमीन जिस पर काफी सारी झाडियां लग चुकी थी, उक्त स्थान को जे.सी.बी. से साफ करवाया जाकर उसे अस्थाई आटों स्टेण्ड के रूप में चिन्हित किया जाकर पुरानी डिण्डौरी तिराहा में खडे होने वाली आटों को उक्त स्थान पर खडा करवाया गया है।   

    दरअसल पुरानी डिण्डौरी तिराहा में आटो स्टेण्ड न होने की वजह से आटो सडक में खडे होकर सवारियों को बैठाते एवं उतारते थे, जिससे सडक का एक मुख्य भाग आटो से ही घिर जाता था, और सडक पर चलने वाले वाहनों को निकलने के लिये पर्याप्त स्थान नही मिल पाता था, साथ ही पुरानी डिण्डौरी तिराहा में सडक किनारे बनी स्थायी दुकानो के सामने आटो खडे होने से वहां के व्यापारियों द्वारा भी आटो को वहां से हटवाये जाने की लगातार शिकायतें की जा रही थी। जिसके चलते थाना प्रभारी यातायात द्वारा पार्षद श्री राजेश पारासर से संपर्क कर समनापुर तिराहा में सडक के किनारे अनुपयोगी पडी जमीन को साफ करवाया गया तथा उक्त स्थान को अस्थाई आटो स्टैंड के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है। जिससे पुरानी डिण्डौरी तिराहा में वाहनों को निकलने के लिये पर्याप्त स्थान मिल सकेगा और जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।