डिंडोरी जिले के अलग-अलग जगह से लगातार पुलिस को जिला मुख्यालय से सूचना मिल रही थी कि इलाके में बड़े पैमाने
पर जुआ फड़ चल रहे हैं जगह बदल बदल कर लोग जुआ खिलाते थे
ऐसे ही एक मामले में डिंडोरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सक्का इलाके में चरगांव में लोग जुआ फड़ में जुआ खिला रहे हैं मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी अरविंद सिंह पिता धरमलाल मनोज साहू पिता गणेश निवासी बाजार वीरेंद्र सोनवानी पिता गुलाब निवासी बरबसपुर निशांत निवासी शाहपुर शेषमणि ठाकुर पिता हजारीलाल निवासी शाहपुर कृष्ण कुमार गुप्ता पिता राधेश्याम निवासी शाहपुर अमित दुबे पिता खुमान सिंह निवासी शाहपुर गनी पिता अफलातुल्लाह निवासी शाहपुर आदित्य के पिता मस्तराम निवासी केवलारी आदि लोगों से लगभग 29000 रुपए और ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की।
जिला मुख्यालय के सुबखार में भी चल
रही जुए की फड़
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से जिला मुख्यालय के सुबखार इमली कुटी रोड पर भी जुए की बड़ी फड़ चलती है।
इस मामले में अचानक छापामार कार्यवाही करने पर पुलिस को सफलता मिल सकती है इमली कुटी
रोड पर दो-तीन जगह रोज पचासों हजार का जुआ होता है इस ओर भी लगातार जांच करने पर
पुलिस को सफलता मिल सकती है
.jpg)
.jpg)
