चरगांव में कई दिनों से चल रही जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश, नगद राशि के साथ कई गिरफ्तार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

चरगांव में कई दिनों से चल रही जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश, नगद राशि के साथ कई गिरफ्तार

 

आई विटनेस न्यूज 24  सोमवार 23  सितम्बर

डिंडोरी जिले के अलग-अलग जगह से लगातार पुलिस को जिला मुख्यालय  से सूचना मिल रही थी कि इलाके में बड़े पैमाने पर जुआ फड़ चल रहे हैं जगह बदल बदल कर लोग जुआ खिलाते थे

ऐसे ही एक मामले में डिंडोरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सक्का इलाके में चरगांव में लोग जुआ फड़ में जुआ खिला रहे हैं मुखबिर  से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी अरविंद सिंह पिता धरमलाल मनोज साहू पिता गणेश निवासी बाजार वीरेंद्र सोनवानी पिता गुलाब निवासी बरबसपुर निशांत निवासी शाहपुर शेषमणि ठाकुर पिता हजारीलाल निवासी शाहपुर कृष्ण कुमार गुप्ता पिता राधेश्याम निवासी शाहपुर अमित दुबे पिता खुमान सिंह निवासी शाहपुर गनी पिता अफलातुल्लाह निवासी शाहपुर आदित्य के पिता मस्तराम निवासी केवलारी आदि लोगों से लगभग 29000 रुपए और ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 जुआ एक्ट  के तहत कार्यवाही  की

जिला मुख्यालय के सुबखार में  भी चल रही जुए की फड़

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से जिला मुख्यालय के सुबखार  इमली कुटी रोड पर भी जुए की बड़ी फड़ चलती है। इस मामले में अचानक छापामार कार्यवाही करने पर पुलिस को सफलता मिल सकती है इमली कुटी रोड पर दो-तीन जगह रोज पचासों हजार का जुआ होता है इस ओर भी लगातार जांच करने पर पुलिस को सफलता मिल सकती है


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।