डिंडोरी नगर परिषद के
सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप रजक और उसकी टीम से मारपीट करने का मामला सामने आया
है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है,घटना
के बाद नगर परिषद की टीम और पार्षद मौके पर पहुंचे और पुलिस कार्यवाही की मांग की
है। इस घटना पर घायल सहायक राजस्व प्रदीप
रजक ने रोते हुए बताया की शिकायत मिली थी कि आम का पेड़ काटा गया है जिसकी जांच
करने हम पहुंचे थे वार्ड नंबर 12 हाउसिंग बोर्ड कालोनी जहां मकान मालिक शिव कुमार
झरिया मजदूरों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। आरोप है की लट्ठ,लोहे की रॉड से मारपीट किए है
जिसमे उनके मजदूर भी शामिल रहे।
.jpeg)
