जिले में फिर आसमानी आफत ने बरपाया कहर, कहीं दर्जनों मवेशी मृत तो कहीं एक ही परिवार के कई इंसान घायल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले में फिर आसमानी आफत ने बरपाया कहर, कहीं दर्जनों मवेशी मृत तो कहीं एक ही परिवार के कई इंसान घायल

                                 गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24  मंगलवार 24  सितम्बर

डिंडोरी मंगलवार 24 सितंबर को जिले में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और आसमानी आफत में कहर बरपा दिया जिसमें कहीं मवेशियों पर बिजली का कहर बरपा तो कहीं इंसानों पर। जिले के दो अलग-अलग जगह पर इंसानों और मवेशियों पर आकाशीय बिजली से बहुत अधिक जान माल के नुकसान होने की खबर प्राप्त हुई ।

अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चारपानी के भंजनटोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्य घायल हो गयेजिसकी जानकारी रणजीत सिंह पिता ईश्वरी सिंह पट्टा को फोन में मिली निघौरी से रणजीत सिंह पट्टा चारपानी पहुंच कर तत्काल स्वयं प्राइवेट वाहन से 6 बेहोशी की हालत में मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर पहुंचाया गया ।

वही दूसरी और समनापुर थाना अंतर्गत बितनपुर गांव में मंगलवार दोपहर आकाषीय बिजली की चपेट में आने से 35 मवेशियों  की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार समनापुर थाना अंतर्गत बितनपुर गांव में गांव के नजदीक जंगल में मवेशियां चर रही थी तभी नजदीक ही आकाशीय बिजली गिरने से 30 नग बकरी समेत 5 बैल चपेट में आ गये जिनकी मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों की भीड लग गई जिसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक  अमले को दी गई । समनापुर थाना अंतर्गत बितनपुर गांव में मंगलवार दोपहर आकाशीय  बिजली की चपेट में आने से 35 मवेशियों  की मौत हो गई ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।