डिंडोरी मंगलवार 24 सितंबर को जिले में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और आसमानी आफत में कहर बरपा दिया जिसमें कहीं मवेशियों पर बिजली का कहर बरपा तो कहीं इंसानों पर। जिले के दो अलग-अलग जगह पर इंसानों और मवेशियों पर आकाशीय बिजली से बहुत अधिक जान माल के नुकसान होने की खबर प्राप्त हुई ।
अमरपुर चौकी
क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चारपानी के भंजनटोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक
ही परिवार आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार
मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार
के आधा दर्जन सदस्य घायल हो गये, जिसकी
जानकारी रणजीत सिंह पिता ईश्वरी सिंह पट्टा को फोन में मिली निघौरी से रणजीत सिंह
पट्टा चारपानी पहुंच कर तत्काल स्वयं प्राइवेट वाहन से 6 बेहोशी की हालत में मरीजों को
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर पहुंचाया गया ।
वही दूसरी और समनापुर थाना
अंतर्गत बितनपुर गांव में मंगलवार दोपहर आकाषीय बिजली की चपेट में आने से 35 मवेशियों की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार समनापुर
थाना अंतर्गत बितनपुर गांव में गांव के नजदीक जंगल में मवेशियां चर रही थी तभी नजदीक ही आकाशीय बिजली गिरने
से 30 नग बकरी समेत 5 बैल चपेट में आ
गये जिनकी मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों की भीड लग गई जिसकी
सूचना पुलिस और प्रशासनिक अमले
को दी गई । समनापुर थाना अंतर्गत बितनपुर गांव में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 35 मवेशियों की मौत हो गई ।

