आई विटनेस न्यूज 24 योगेंद्र शर्मा नवेवा वारासिवनी, उक्त जोशीले उद्गार नवोदय विद्यालय कर्मचारी कल्याण संघ,नवेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट में व्यक्त किए ।
साथ ही नवेवा को नई ऊर्जा दिशा देने वाले युवा ऊर्जावान राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिंह तथा कर्मठ एवम् लगनशील राष्ट्रीय उप महासचिव अविनाश राय के साथ समस्त सी ई सी का विशेष आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा आज नवेवा को मान्यता एवम् अन्य जगहों पर जो स्थान मिल रहा है आप दोनों का विशेष योगदान है , अध्यक्ष ने विद्यालय लेवल पर यूनिट गठन के लिए विशेष ज़ोर दिया । पेंशन, नॉन टीचिंग स्टॉफ को 10 प्रतिशत स्पेशल एलाउंस , हॉस्टल वार्डन , संडे ड्यूटी , मेस स्टाफ,एम टी एस,आउटसोर्स स्टाफ़ के संबंध में विशेष कार्य कि आवश्यकता बताई ।
रीजन लेवल पर टीम गठन कि ज़िम्मेदारी श्री राहुल सिंह,अविनाश राय को प्रदान कि गई ।
*राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिंह* ने अपने उद्बोधन में कहा हम हर हाल में पेंशन वॉर्डन और कर्मचारियों के हित कि वे सभी माँगे जो लंबित थी लगभग हेडक्वटर से पूरी करवा ली गई है । कुछ में संशोधन होना है । राष्ट्रीय उपमहासचिव अविनाश राय*** ने कर्मचारियों की समस्या को क्षेत्रीय स्तर पर अध्यक्ष एवम् कार्यकारिणी कि जाँच के पश्चात राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भेजने कि बात कही । सदस्यता अभियान ज़ोरो से चलाने का आह्वान किया।
भोपाल रीजन के प्रभारी विपिन गुप्ता ने संगठन को मान्यता मिलने पर सभी को बधाइयां दी ,संगठन की मजबूती के लिए सभी स्तर पर विधिवत पदाधिकारी बनाने का सुझाव दिया ।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सिंह नामदेव, ताराचंद सैनी, विपिन गुप्ता भोपाल रीजन प्रभारी, प्रशांत चांसोरिया राष्ट्रीय प्रेस सचिव,मनोज सिंह ,मालीराम शर्मा सी ई सी मेम्बर ,नार्थ ईस्ट से , एस पॉल,देवाशीष और डॉक्टर बालसुभ्रमण्यम हैदराबाद रीजन ,पटना रीजन से अर्जित जी उपस्थित थे ।जिन्होंने अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखे ।
मीटिंग का संचालन अयाज़ अंसारी राष्ट्रीय संगठन सचिव ने किया । आभार प्रशांत चंसोरिया ने किया ।
