राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 30 सितम्बर,आगामी दुर्गा उत्सव त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर शाहपुर में थाना प्रभारी कुंवर सिंह मरावी एवं नायब तहसीलदार सुसील शिंदे की उपस्थिति में कस्बा के स्वजातीय प्रबुद्ध नागरिकों एवं आसपास के दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक ली गई बैठक में त्यौहार को शांति पूर्ण मनाने एवं स्पीकर साउंड का उपयोग सीमित आवाज में करने सहित विसर्जन कुंड के स्थान चयन सहित लाइट की पूर्ण व्यवस्था के साथ दुर्गा पंडालों के समीप पानी टैंकर की उपलब्धता के साथ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई बैठक में दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं डीजे टेंट आदि के संचालक तथा सभी धर्म समुदाय के लोगशंकर लाल नामदेव , सरपंच राजू बनवासी ,राजकुमार साहू ,विक्की खान ,पतंगी साहू ,रेवा पाण्डे ,मनोहर ठाकुर ,माजिद खान , हारिश खान ,राहुल साहू ,यदुनंदन नामदेव ,नागेंद्र ठाकुर ,कमलेश ठाकुर ,अप्पू साहू ,विक्की साहू , लक्ष्मी बर्मन , संतोष कछवाहा,नीरज रजक , नरेन्द्र कछवाहा,सहित प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे ।

