गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 8 अक्टूबर,डिंडोरी शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय कैंपस के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है। आज रात लगभग 8:00 बजे के आसपास ठेकेदार का कर्मचारी बिजली सुधारने के लिए परिसर में बने हुए टीन सेड में चढ़कर बिजली सुधार रहा था अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया और तीन सेट के ऊपर ही पड़ी हुई मजदूर के शव को क्रेन की सहायता से निकालकर शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया ।
सूत्रों की माने तो चोरी के बिजली से काम चल रहा था क्योंकि यदि बिजली बंद होती है तो उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यालय में शिकायत करते हैं लेकिन चोरी की बिजली होने के कारण ठेकेदार का कर्मचारी खुद ही टीन शेड में चढ़कर मेन लाइन से बिजली सुधारने /जोड़ने लगा जिसके कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई और सब तीन सेट पर ही रखा रह गया था जिसे पुलिस विभाग के द्वारा क्रेन की सहायता से निकाला गया है।


