दीदी कैफे में शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

दीदी कैफे में शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन


 आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 8 अक्टूबर,महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले के कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्दशन में 02 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को बे‍टी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत प्रदेश में महिला एवं बालिकाओं के सम्मान हेतु सामजिक जागरूकता हेतु आनंदम दीदी कैफे डिण्डौरी में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुये श्रीमती स्वेता तिवारी द्वारा महिलाओं एवं बलिकाओं को सशक्त करने हेतु अनेक योजनाऐं जो शासन स्तर से संचालित किये जा रहे है उनके बारें में जानकारी दी गई।

   कार्यक्रम की शुरूआत भगवान गणेश जी की आरती वंदना करने के पश्चात छोटी छोटी बालिकाओं के द्वारा स्वागतम गीत पर नृत्य कर सभी आगन्तुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अगली कडी में काली मां थीम पर बालिकाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नाट्य के द्वारा किया गया जिसमें बालिकाओं के द्वारा प्रदर्शन करते हुये यह बताया गया कि अगर बालिकाओं एवं महिलाओं के ऊपर अत्याचार नही रूका तो जिस प्रकार रक्तबीज का संहार करने के लिये माता काली का रूप लिया उसी प्रकार उन सभी अत्याचारियों का विनास नारी शक्ति के द्वारा निश्चित है। कार्यक्रम की अगली कडी में मार्सल आर्ट के द्वारा खुद की सुरक्षा (आत्मरक्षा) प्रदान करना है इस संबंध में बालिकाओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया और मार्सल आर्ट में हाथ पैरों के इस्तेरमाल को बताया गया। कार्यक्रम की अगली कडी में झासी की रानी लक्ष्मी बाई के तर्ज में प्रदर्शन कर बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त करने का संदेश दिया ।

    कार्यक्रम में हीमोंग्लो बिन टेस्ट हेतु जिला अस्पताल की टीम के द्वारा स्टॉल लगा कर एनीमिया कैम्प‍ का आयोजन किया गया। जिसमें हीमोग्लोबिन टेस्ट् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में महिला सशक्ति करण हेतु क्या किया जा सकता है सभी बिन्दुक पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम के समापन में सभी संबधितों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। 

    कार्यक्रम के समापन बेला में सभी सम्मानीय जनों को महिला एवं बाल विकास विभाग के टीम के द्वारा सॉल एवं श्रीफल देकर अभार व्य्क्त  किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिगथि श्रीमति नरबदिया मरकाम भाजपा महिला मोर्चा अध्यका, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुनीता सारस, उपाध्यक्ष श्रीमति सारिका नायक, जनपद सदस्य श्रीमति रजनी मण्दे, पार्षद श्रीमति रूपाली जैन, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, पत्रकार सुश्री वंदना मनिकपुरी, श्याम सिंगौर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, खेल विभाग, एवं परियोजना अधिकारी डिण्डौरी एवं उनकी टीम, प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर नीतू तिलगाम एवं उनकी समस्त टीम, जिला कार्यालय की समस्त टीम आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।