राज्य मिलेट मिशन योजनान्तर्गत आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

राज्य मिलेट मिशन योजनान्तर्गत आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम


 आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 8 अक्टूब,जिले में श्री अन्न की उन्नत तकनीकी से सेती, प्रसरकरण एवं मूल्य संवर्धन की जानकारी कृषकों को प्रदाश करने के उद्देश्य से राज्य मिलेट मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विगत दिनों में विकासखण्ड डिण्डौरी के नयेगांव, सारराताल, नुनखान, घुसिया एवं विकासखण्ड शहपुरा के ग्राम गपेया में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षणों में किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) की उन्नतशील किरम, उन्नत तकनीकी, बाजार की मांग, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। इसी के साथ-साथ मिट्टी परीक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। कृषकों को डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फॉस्फेट एवं एनपीके कॉम्पलेक्स के उपयोग से अवगत कराया गया एवं प्राकृतिक खेती, परंपरागत खेती के लाग एवं जैविक खेती में उपयोगी खाद के बारे में सुझाव दिया गया। कृषकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभ से अवगत कराते हुए रबी फसलों के बीज हेतु पंजीयन एवं धान एवं सोयाबीन के उपार्जन हेतु अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिये जानकारी दी गई एवं फल उद्यान एवं सब्जी उत्पादन तथा अंतरवर्तीय खेती के बारे में भी अवगत कराया गया।

उक्त प्रशिक्षण में जिला स्तरीय अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र डिण्डौरी के वरिष्ठ तकनीकी सहायक, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला प्रभारी, सम्बंधित विकासखण्डीय अधिकारी, ए.टी.एम. एवं कृषकगण उपस्थित रहे।



Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।