प्राथमिक शाला महावीर टोला बिछिया में नहीं दिया जा रहा मीनू के अनुसार मध्यान भोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

प्राथमिक शाला महावीर टोला बिछिया में नहीं दिया जा रहा मीनू के अनुसार मध्यान भोजन


 रसोइयों ने लगाया अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप 
गणेश पाण्डे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 7 अक्टूबर,जिला मुख्यालय में लगातार स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में अनियमितताओं की खबर लगातार प्रकाशित होती रहती है ।इसके बावजूद भी सुधार नहीं हो पा रहा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के नजदीक महावीर टोला बिछिया प्राथमिक शाला में लगभग 27 बच्चे अध्यनरत है।


 प्राथमिक शाला में भोजन बनाने वाले रसोइयों ने बताया कि काफी समय से यहां पर गैस सिलेंडर की व्यवस्था नहीं है हम लोग लकड़ी और चूल्हे का उपयोग करके मध्यान्ह भोजन बनाते हैं जिसमें हमको काफी परेशानी होती है साथ ही स्व सहायता समूह की अध्यक्ष मीराबाई के द्वारा काफी मात्रा में लकड़ी लाकर यहां स्कूल में रख दिया गया है जिसमें कई बार जहरीले कीड़े और सर्प  भी निकल चुके हैं। कभी भी बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा। साथ ही स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मीनू के अनुसार भोजन बनाने के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाती ।ज्यादातर आलू और लौकी की सब्जी की बनाई जाती है। यदि हम लोग मीनू के अनुसार खाद्य सामग्री की मांग करते हैं तो समूह की अध्यक्ष मीराबाई के द्वारा हम लोगों को काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है।इसलिए हम लोग मजबूरी में जो भी राशन खाद्य सामग्री उपलब्ध रहती है वही बनाकर बच्चों को खिलाते हैं। यही बात शाला के प्रधान पाठक द्वारा भी कही गई ।अध्यक्ष के द्वारा गैस टंकी की व्यवस्था भी नहीं की जाती।

 लगातार जिले में मध्यान भोजन की व्यवस्था चौपट होते दिख रही है लेकिन अधिकारियों द्वारा केवल जांच कर कार्यवाही करने की बात कही जाती है।

इनका कहना है 

कल बी आर सी से मामले की जांच करवाता हूं।

आनंद मौर्य 

एमडीएम प्रभारी

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।