शहपुरा पुलिस ने मामला किया दर्ज
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 7 अक्टूबर, डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 6 वर्षीय मासूम के साथ, पड़ोस में ही रहने बाला शक्स ने किया दुष्कर्म! बताया जा रहा है कि जिस बच्ची के साथ घटना घटी वह बच्ची अपने नाना नानी के यहां शहपुरा के एक गांव में रहती थी और बच्ची की माता-पिता शहपुरा में रहते थे, घटना के वक्त बच्ची की नानी घर के पीछे गोबर साकेल रही थी, और बच्ची घर के अंदर खेल रही थी, बच्ची के नाना कुछ काम से घर के बाहर गए हुए थे, तभी पड़ोस में रहने वाला शख्स जो रिश्ते में बच्ची का मुंह बोला चाचा लगता है, सूना घर देख घर में जा घुसा और बच्ची का मुंह दबाकर बच्ची के साथ कुक्रत्य किया तथा बच्ची को बदहवास अवस्था में छोड़कर चला गया, तभी पड़ोस की एक लड़की ने उसे घर से निकलते देखा और बच्ची की नानी को सूचना दी,तब बच्ची की नानी मौके पर आकर देखा तो बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था, जिसे देखकर नानी की सांस फूल गई और तुरंत बच्ची को लेकर शहपुरा थाने पहुंची! जहां उसे रिपोर्ट दर्ज करने के पश्चात जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए,तुरंत जबलपुर रेफर किया गया, खबर लिखे जाने तक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, बच्ची का इलाज जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, एवं पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है!

