आशीष जोशी
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 7 अक्टूबर,सूचना के अधिकार अंतर्गत विगत कई बार नगर परिषद डिंडोरी से नगर में लगाए गए विद्युत पोल और led लाइट की जानकारी मांगने पर भी नही मिल पा रही स्पष्ट जानकारी और विभाग में बैठे जिम्मेदार विधुत इंजीनियर द्वारा सूचना के अधिकार के तहत शहर में की गई विधुत व्यवस्था सौन्दरिकरण की जानकारी मांगे जाने पर पहले तो तय सीमा में दी नहीं गई। और जब प्रथम अपीलिय अधिकारी के पास अपील की गई तो नगर पंचायत के कर्मचारी ने भ्रामक जानकारी दे दी ।
सूचना के अधिकार आवेदन को पढ़े बिना ही दे रहे है जानकारी
सूचना के अधिकार फॉर्म में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ था कि सौन्दरिकरण के लिए कितने विद्युत पोल,कितनी लाईट लगी हुई है और साथ ही उनके बिल बाउचर मांगे थे। पर विभाग में अंगद की तरह पांव स्थापित किये ये नगर पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारी ने दी गई जानकारी में सिर्फ स्टीमेट देकर अपना पल्ला झाड़ लिया, जबकि अन्य जानकारी नही दी गई और गुमराह करने का प्रयास किया है। वैसे तो यह कोई नया मामला नही है, इसके पहले भी जिले के एक फलेक्स वाले से कुछ लेने देन के मामले में भी यह इंजीनियर खूब चर्चाओं में रहे है। तो भला अब कैसे किसी सूचना के अधिकार की जानकारी उनके द्वारा स्पष्ट दी जा सकती है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के ऐवज में इस्टिमेट देने वाले इंजीनियर पर न जाने कौन इतना महरवान है।सूत्र बताते है कि विधुत इंजीनियर की आवश्यकता ही नही है उसे परिषद का कार्यभार दे रखा है जिसके चलते सिविल के कार्य भी प्रभावित हो रहे है। और आए दिन विवादो मैं घिरे ही रहते है हाल ही में कुछ दिनो पहले नगर के कचरे को जोगिटिकरिया में फेकने को लेकर महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब चर्चित था जिस वीडियो में इंजीनियर दीक्षित महिलाओं को धमका रहे थे।ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों के लिये सूचना के अधिकार का मजाक बनाना आम बात हो गई है।
14 मई 2023 को किया था आवेदन
आवेदन करने के महीनो गुजर जाने के बाद जब दूसरी अपील की गई तो उस पर भी आनाकानी करते हुए वमुश्किल सूचना के अधिकार अंतर्गत जानकारी तो मिली पर सभी जानकारी तथ्य हीन और आवेदन के विपरीत ही दी गई।
इन पर बड़े अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते है। सूत्र बताते है की नगर परिषद के इस कर्मचारी का प्रदेश के कई बड़े दिग्गज नेताओं के साथ पारिवारिक संबंध होने के चलते, जिले के उच्च अधिकारी भी कार्यवाही से परहेज करते है।
.jpeg)
