आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 11 अक्टूबर,पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंहडिण्डौरी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज पुलिस द्वारा दिनांक 03.10.2024 से 12.10.2024 तक "मैं हू अभिमन्यु अभियान" के अंतर्गत लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाकर टी महिला संबंधी अपराधो में कमी लाने, घरेलू हिंसा में रोक लगाने, तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये एक सुरक्षित वातावरण निर्मित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है । इसी के तारतम्य में आज दिनांक 11.10.2024 को स्कूली छात्र-छात्राओं तथा पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों की मैराथन दौड का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 100-120 की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुये । मैराथन दौड का प्रारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी जगनाथ मरकाम द्वारा कलेक्ट्रेड परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया, तथा समापन थाना यातायात डिण्डौरी में हुआ । उक्त मैराथन दौड के माध्यम से समाज में लैंगिक समानता का संदेश दिया गया ।
मैराथन दौड में शामिल महिलाओं/ बालिकाओं में लक्ष्मी तेकाम तथा पुरूषों में वीरेन्द्र करपेती द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया , जिन्हें 1100/- रूपये नगद पुरूष्कार, प्रशस्ती पत्र एवं सील्ड देकर सम्मानित किया गया । द्वितीय स्थान पर महिलाओं में लक्ष्मी बनावल एवं पुरूषो में रोहित यादव रहे, जिन्हें 700/- रूपये नगद पुरूष्कार, प्रशस्ती पत्र एवं सील्ड देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार महिलाओं में सुनीता धुर्वें तथा पुरूषों में सुरेन्द्र कुशराम ने तीसरा स्थाना हासिल किया, जिन्हें 500/- रूपये नगद पुरूष्कार, प्रशस्ती पत्र एवं सील्ड देकर सम्मानित किया गया ।
पुरूष्कार वितरण उपरांत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी द्वारा सभी प्रतिभागियों को लगातार बढ रहे महिला संबंधी अपराधों के प्रमुख कारणों के बारे में विस्तार से बतलाते हुये छेडखानी, बलात्कार, भ्रूण हत्या जैसी घटनाओं पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । उक्त कार्यक्रम में जगनाथ मरकाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी, पुरूषोत्तम मरावी उप पुलिस अधीक्षक ( महिला प्रकोष्ठ ), सुभाष उइके थाना प्रभारी यातायात, सूबेदार कुंवर सिंह मरावी , राकेश सहारे अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ एवं युवा कल्याण विभाग से चेतराम अहिरवार लक्ष्मी बनावल संतोषी यादव सुनीता परस्ते राजकुमार। नेहरू युवा केंद्र से प्रभारी आर.पी. कुशवाहा देवेंद्र बर्मन पुलिस विभाग से भोला सिंह राठौड़ अखिलेश श्रीवास हेम सिंह पुरुषोत्तम परस्ते वे टी सुमन कुमार अन्यपुलिस अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें ।

