पार्किंग व्यवस्था –
01- कलेक्ट्रेड परिसर खैल मैदान पार्किंग व्यवस्था – पुरानी डिण्डौरी तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने दो-पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को कलेक्ट्रेड परिसर खैल मैदान में अपने वाहन पार्क कर शहर में पैदल प्रवेश करेंगें ।
02- जबलपुर बस स्टेण्ड ( अवन्ती बाई चौक ) पार्किंग व्यवस्था – जबलपुर रोड, मुडकी रोड तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने दो-पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन चालक अपने वाहनों को जबलपुर बस स्टेण्ड में अपने वाहन पार्क कर शहर में पैदल प्रवेश करेंगें ।
रूट डायवर्सन –
1- साकेत नगर , हंसनगर , देवरा, मुडकी तरफ से पुरानी डिण्डौरी तरफ आने-जाने वाले वाहन नर्मदा पुल, डेम घाट, शांतिनगर, कोर्ट तिराहा, कलेक्ट्रेड तिराहा होते हुये पुरानी डिण्डौरी वाले मार्ग का उपयोंग करेंगें । मुख्य मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा ।
2- सुबखार , ईमलीकुटी, शंकर घाट तरफ से पुरानी डिण्डौरी तरफ आने – जाने वाले वाहन शंकर घाट, डेमघाट, शांतिनगर, कोर्ट तिराहा, कलेक्ट्रेड तिराहा होते हुये पुरानी डिण्डौरी वाले मार्ग का उपयोंग करेंगें । मुख्य मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा ।
3- सिविल लाईन, कस्तूरबा कन्या शाला से पुरानी डिण्डौरी तरफ आने-जाने वाले वाहन राजूषा स्कूल, मण्डला स्टेण्ड होते हुये पुरानी डिण्डौरी वाले मार्ग का उपयोंग करेंगें । मुख्य मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा ।
4- शहर में दिनांक 12.10.2024 को दोपहर 03.00 बजे से कलेक्ट्रेड तिराहा से लेकर पुराना यातायात तिराहा तक दो-पहिया, तीन-पहिया, चार-पहिया , तूफान. बस इत्यादि के साथ-साथ सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
असुविधा के लिये खेद है, डिण्डौरी पुलिस एक दिवस के कार्यक्रम के लिये आम जनता से सहयोग करने की अपील करती है ।
( डिंडोरी पुलिस द्वारा जनहित में जारी )

