ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 11 अक्टूबर,ग्रामीण इलाकों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हर गांव के हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना चलाई जा रही है. केंद्र के साथ-साथ यह राज्य सरकार की भी महात्वाकांक्षी योजना है।वहीं जिले में सरकार की इस महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही देखने को मिल रही है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार की इस महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में लगे ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं समयावधि में काम नहीं कर रहे हैं।जिले में जल जीवन मिशन योजना के काम कई जगह अधूरे पड़े हैं। लोगो को साफ पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।
जबकि सरकार की मनसा है कि हर घर जल पहुंचे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।
हलाकि पीएचई विभाग के अधिकारी अफजल अमानुल्लाह द्वारा बताया गया कि ऐसे सात ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है जो समयावधि में काम नहीं कर पाए हैं और अधूरे पड़े कामों की अब फिर से टेंडर प्रक्रिया जारी किया जाएगा ।

