जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ झाला - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ झाला



 ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 11 अक्टूबर,ग्रामीण इलाकों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हर गांव के हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना चलाई जा रही है. केंद्र के साथ-साथ यह राज्य सरकार की भी महात्वाकांक्षी योजना है।वहीं जिले में  सरकार की इस महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही देखने को मिल रही है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार की इस महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में लगे ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं समयावधि में काम नहीं कर रहे हैं।जिले में जल जीवन मिशन योजना के काम कई जगह अधूरे पड़े हैं। लोगो को साफ पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।

जबकि सरकार की मनसा है कि हर घर जल पहुंचे  लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।


हलाकि पीएचई विभाग के अधिकारी अफजल अमानुल्लाह द्वारा बताया गया कि ऐसे सात ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है जो समयावधि में काम नहीं कर पाए हैं और अधूरे पड़े कामों की अब फिर से टेंडर प्रक्रिया जारी किया जाएगा ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।