राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 23 दिसम्बर,डिंडोरी जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में भ्रष्टाचार एक आम बात हो गई है, रोज भ्रष्टाचार के नए-नए मामले उजागर हो रहे हैं, किंतु मजाल है किसी अधिकारी की, की कोई कार्यवाही कर दे! हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया माल की जहां पर निर्माणधीन एप्रोच रोड (लागत राशि लगभग 25 लाख रुपए)में पंचायत कर्मियों के द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है, निर्माण स्थल पर ना तो साइन बोर्ड लगाया गया है, जिससे ग्रामीणों को पता चल सके कि निर्माण कार्य की लागत क्या है, कितने मीटर या किलोमीटर में निर्माण कार्य किया जाना है, मटेरियल में कितनी राशि है, एवं मजदूरी में कितना व्यय करना है, इत्यादि! ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि निर्माण अधीन अप्रोच रूट में मर्म डालने की पक्ष पानी की सिंचाई नहीं की गई है और ना ही रोलर चलवाया गया है,
जबकि मुरूम के ऊपर डस्ट एवं गिट्टी बिछाने का कार्य चालू कर दिया गया है, जबकि नियम अनुसार अर्थ वर्क के पश्चात मुरूम फीलिंग, पानी सिंचाई, रोलर चलवाना, डस्ट एवं गिट्टी के पश्चात फिर रोलर चलाया जाना था! किंतु इन सब के विपरीत शासन की सारी नियमों को दरकिनार करते हुए सरपंच सचिव एवं ठेकेदार के मिली भगत से मन माने पूर्वक कार्य कराया जा रहा है ग्रामीणों के अनुसार गली फ्लैग की मजदूरों से इस निर्माण अधीन एप्रोच रोड में कार्य करवाया जा रहा है जबकि मास्टर गली फ्लैग के नाम से जनरेट होता है और मजदूरी इस रोड में करवाया जाता है विरोध करने पर काम में नाम न देने की धमकी देकर उन्हें शांत कर दिया जाता है