डिण्‍डौरी पुलिस ने गुमें हुये मोबाईल 60 फोन कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपये खोज कर आवेदकों को वापस लौटाये - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिण्‍डौरी पुलिस ने गुमें हुये मोबाईल 60 फोन कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपये खोज कर आवेदकों को वापस लौटाये


 आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 7 मार्च,पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी आवेदन प्राप्त होने पर गुमे हुये मोबाइल खोजने हेतु निर्देशित किया गया , जिसके तारतम्‍य में जिला साइबर सेल एवं विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हेतु विभिन्न कम्पनियों के 60 मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करीब 7 लाख 50 हजार रुपये  कीमत के 60 मोबाइल फोन मोबाइल धारकों को लौटाए। मोबाईल फोन के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित थाना/चौकीयों  की सहायता से गुम हुए मोबाईल फोन एवं CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता प्राप्त की है। मोबाइल फोन के स्वामियों द्वारा मोबाइल फोन के वापस मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। मोबाइल धारकों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने हाथों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल प्रदान किए,आवेदकों के चेहरे पर अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर खुशी साफ दिखाई दे रही थी ।

गुम मोबाइल के स्‍वामी की जानकारी इस प्रकार है - प्रीतम सिंह,लखन मरावी ,धन्नू वरकडे,प्यारे लाल मेहरा,जगदीश मरावी ,नैनसिंह मरावी,बरतू लाल ,कमलेश सिंह ,तिलक मार्केो,लक्ष्मण सिंह उइके ,जीतेन्द्र कुमार वरकडे ,प्रमोद सिंह ,मुकेश मरावी ,लेखराम ,राजू उद्दे ,मैकू सिंह ,कल्लू झारिया ,गणेश कुशराम ,हिमांशु धूमकेती,सुमन झारिया ,अमर सिंह कुशराम,विनोद अग्रवाल ,नरेश मंडल,गरिमा गुप्ता ,खेलन सिंह भवेदी ,कन्हैया विश्वकर्मा ,संतोष परस्ते ,बबलू बरमैया ,दीपक गुप्ता,ब्रजेश झारिया ,संत कुमार कछवाहा ,बसंत सिंह कुशराम ,माधव चक्रवर्ती ,अर्जुन लाल यादव ,निरूहत शईद,अजय कुमार वनवासी, शेख वसीम,पंकज सिंह सैयाम ,मिथलेश कुमार ,हीरा सिंह ,ज्ञान सिंह ,नईम खान,शिवनंदन वनवासी ,राधेश्याम गौतम,बलदेव श्रीवास,प्रमोद कुमार बर्मन ,हरीशंकर धुर्वे ,विशाल किंगर,आलोक गुप्ता ,रूकमणी कश्यप,रामलाल गडारी,प्रमोद धुरैया

विभन्‍न स्‍थानों से बरामद करने में समस्‍त थाना एवं चौकी प्रभारी, प्रभारी साइबर सेल प्रआर मुकेश प्रधान,आर 20 जगदीश,आर श्‍याम तिवारी,आर देवेंद्र पटले,आर सत्‍येंद्र डहेरिया, आर 267 सुनील पटटा ,आर 34 गोविंद चौरे, प्रआर 271आदित्‍य शुक्‍ला, आर 17 अभिषेक पाण्‍डे, की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही ।
आम जनता के लिये डिण्‍डौरी पुलिस का सुझाव –
1 मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल संबंधित सिम ऑपरेटर से अपना सिम कार्ड डि- एक्टिवेट करवाकर उसी नम्बर का दुसरा सिम कार्ड जारी करवाएं।
2 मोबाईल फोन गुम होने पर भारत सरकार के ऑनलाईन CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।
3 मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल फोन में लॉगिन समस्त अकाउंट को लॉगआउट करें।
4 मोबाईल फोन में सुरक्षित लॉक, पैटर्न लॉक रखे।
5 मोबाईल फोन में Find my device ऑप्शन चालु रखे।
6 नये मोबाईल फोन को इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई मेल आईडी व उसका पासवर्ड सदैव याद रखे फोन गुम होने की स्थिति में रजिस्टर मेल आईडी की सहायता से Find my device ऑप्शन से गुमा हुआ फोन खोजा जा सकता है ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।