कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपंन्न हुई डीएलसीसी की बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपंन्न हुई डीएलसीसी की बैठक

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 7 मार्च,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता एवं शहपुरा विधायक  ओमप्रकाश धुर्वे और डिंडौरी विधायक  ओमकार मरकाम की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डीएलसीसी की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, एलडीएम  रविशंकर सिंह, आरबीआई और नाबार्ड प्रतिनिधि सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

      आयोजित बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में दिए लक्ष्यों की प्रगति के संबंध में विभागवार समीक्षा की गयी। विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने सभी बैंको के सीडी अनुपात की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिले का सीडी अनुपात 52 प्रतिशत है। 

      विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने प्राथमिक क्षेत्र और अन्य क्षेत्र में दिए जा रहे ऋण प्रकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में लघु, मध्यम और दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से कार्य करें और किसान क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता को सार्थक करें। उन्होंने सम्बंधित विभाग को किसान क्रेडिट कार्ड के मियादी ऋण की विस्तृत जानकारी आगामी बैठक में प्रस्तुत करने को कहा। स्थानीय लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी उचित रूप से प्रदान करें। बैंक एवं विभाग सुलभ रूप से ऋण उपलब्ध कराएं। उद्यानिकी विभाग प्रसंस्करण इकाई के लिए स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर प्राथमिकता से कार्य करें। 

       विधायक  ओमकार मरकाम ने विभाग द्वारा बैंक में प्रस्तुत ऋण प्रकरण की जानकारी लेते हुए तत्सम्बन्ध में गुणवत्तायुक्त प्रकरण बनाने के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए, उन्होंने स्थानीय लोगों को प्रेरित करने की बात कही। 

      बैठक में अटल पेंशन योजना, जन सुरक्षा रिपोर्ट, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है।  

    कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में लक्ष्य के विरुद्ध प्रकरण प्रस्तुत न करने के लिए उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शेष लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए बैंक और विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कहा कि गुणवत्ता युक्त कार्य के लिए प्राथमिकता दें। उन्होंने बैंकिंग के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।