विद्यालय की छात्रा के द्वारा प्रमुख सचिव को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक का स्वनिर्मित चित्र किया भेंट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 27 अप्रैल,मध्य प्रदेश शासन जनजाति कार्य विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा का डिंडोरी प्रवास के दौरान नर्मदांचल विद्यापीठ का निरीक्षण करने पहुंचे जहां विद्यालय की छात्रों के द्वारा घेाषवादन कर एवं कलश के द्वारा स्वागत किया गया बामरा ने विद्यालय द्वारा संचालित शैक्षणिक सह शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया विद्यालय की प्राचार्य द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया विद्यालय की कक्षा दसवीं में अध्यनरत छात्रा कु प्रतिभा झारिया द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं जनजातीय गौरव राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह जी का स्वहस्त निर्मित चित्र सप्रेम भेंट किया बामरा ने छात्रा की अनुपम प्रतिभा से प्रभावित हो प्रोत्साहन राशि प्रदान की एवं विद्यालय द्वारा संचालित शैक्षणिक - शैक्षणिक गतिविधियों निरीक्षण से प्रभावित होकर कहा यहाँ से जाने का मन नही कर रहा किंतु समय और प्रशासनिक प्रतिबद्धता के कारण जाना आवश्यक है संचालन समिति एवं विद्यालय के शैक्षिक स्टाफ की प्रशंसा कर विद्यालय की उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान केंद्र के अध्यक्ष एमएल साहू एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश मिश्रा, महेंद्र अरजरिया,प्राचार्य सुरभि पांडे,उप प्राचार्य प्यारेलाल कुशवाहा, विद्यालय के अभिभावक धर्म सिंह मरावी ,ज्ञानवती कुशराम की उपस्थिति रही ।