वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से नीलगिरी लकड़ी ले जा रहे 4 ट्रक जब्त - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से नीलगिरी लकड़ी ले जा रहे 4 ट्रक जब्त

आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 20 मई,वन विभाग डिण्डौरी द्वारा रविवार, 19 मई 2025 को डिण्डौरी-अमरकंटक मार्ग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से नीलगिरी की लकड़ी ले जा रहे 4 ट्रकों को जब्त किया गया।
यह कार्रवाई सामान्य वनमंडल डिण्डौरी के वनमण्डलाधिकारी पुनीत सोनकर (भा.व.से.) के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ स्टाफ के साथ संयुक्त औचक निरीक्षण के दौरान की गई।

जप्त किए गए ट्रकों के क्रमांक इस प्रकार हैं:

MP-18-GA-3496


CG-16-A-1993


MP-20-G-8825


MP-17-HH-2156


चारों ट्रकों में भारी मात्रा में नीलगिरी की लकड़ी लदी हुई थी। पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि लकड़ी समनापुर के बम्हनी से लोड कर डिण्डौरी के वेयरहाउस के पास धर्मकांटा में वजन कराया गया था और उसे शहडोल स्थित ओरियंट पेपर मिल (OPM) ले जाया जा रहा था।
वाहन चालकों ने यह भी बताया कि सभी ट्रक शफीक खान, निवासी बच्छरगांव, के निर्देश पर लोड किए गए थे। जब अधिकारियों ने परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
इसके बाद वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को जब्त कर लिया और मध्यप्रदेश वनोपज अभिवहन नियम 2000 की धारा 3 के अंतर्गत अवैध परिवहन के तहत विधिवत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
वनमण्डलाधिकारी पुनीत सोनकर ने कहा कि वनों की अवैध कटाई और वनोपज के अवैध परिवहन को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है और ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
इस कार्रवाई से वनों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता स्पष्ट होती है और वन संपदा की रक्षा के लिए यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।