कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने किया औचक निरीक्षण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर दिया जोर - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने किया औचक निरीक्षण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर दिया जोर

आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 7 मई,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज विकासखंड डिंडौरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनौता, बिजौरा, देवरा एवं जोगीटिकरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की और कार्यों की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  सुनील शुक्ला, एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री  दीपक आर्मो, नायब तहसीलदार शाहपुर  शशांक शेण्डे, जनसंपर्क अधिकारी  चेतराम अहिरवार, पटवारी श्रीमती ज्योति बनवासी, सचिव उमाकांत धुमकेती ग्राम पंचायत हिनौता सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

       निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने ग्राम पंचायत हिनौता में मध्यप्रदेश वाटरशेड विभाग द्वारा निर्मित शासकीय तालाब, खेत तालाब, चेक डेम, गेबियन संरचना एवं वृक्षारोपण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने हितग्राहियों सोनू, श्याम सिंह मरावी और लक्ष्मण के खेत तालाबों का भी मुआयना किया। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ तालाब शासकीय मापदंडों के अनुरूप नहीं बनाए गए हैं। इस पर उन्होंने आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री को आवश्यक निर्देश दिए और संबंधित विभाग के सब इंजीनियर की लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाही की जाएगी।

       कलेक्टर ने ग्राम पंचायत हिनौता के परिक्रमा रोड के किनारे एवं तालाब के पास किए गए वृक्षारोपण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वृक्षों की देखभाल की व्यवस्था की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को पौधों की नियमित निगरानी करने एवं उन्हें सुरक्षित बनाए रखने के निर्देश दिए।

     निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती मारव्या कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक पूर्ण रूप से पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।