आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 7 मई,डिंडौरी जिले के रुसा में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक युवक को सड़क पर देसी कट्टा लेकर घूमते देखा। संदेह होने पर उन्होंने तत्काल पूर्व मंडल अध्यक्ष राज कुमार मोगरे को मौके पर बुलाया। पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया और करंजिया पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतरा गांव निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है। युवक पिछले दो माह से डिंडौरी-अमरकंटक नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी में मजदूरी कर रहा था। पूछताछ के दौरान वह खुद को कंपनी का कर्मचारी बताता रहा, लेकिन पुलिस को देख initially गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है कि उसके पास यह अवैध हथियार कहां से आया। गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।