आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 9 मई,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज नगर परिषद कार्यालय डिंडौरी का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय को आनंदम दीदी कैफे भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए, जिससे प्रशासनिक कार्यों में अधिक सुविधा और दक्षता सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर ने नगर परिषद कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में नगर क्षेत्र की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे अतिक्रमण की घटनाओं और अन्य संवेदनशील गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी।
श्रीमती मारव्या ने नगर परिषद के वार्षिक बजट की भी समीक्षा की और उपलब्ध संसाधनों के पारदर्शी एवं समुचित उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने नगर की स्वच्छता, सुरक्षा और विकास के लिए ठोस रणनीति अपनाने की बात कही।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर, पार्षदगण, तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।