मज़दूर दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार संघ बजाग ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को सौंपा ज्ञापन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मज़दूर दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार संघ बजाग ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 2 मई,डिंडोरी जिले के बजाग में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई बजाग के सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।गुरुवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आह्वान पर मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमजीवी पत्रकारों की समस्याओं के विषय पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक स्तरीय सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राम बाबू देवांगन को मुख्यमंत्री के नाम तीन पृष्ठों का ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा गया है प्रतिवर्ष एक मई को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन और रैली के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाते है ताकि जनमानस से मान्यता प्राप्त लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को मजबूत करने वाले पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण हो सके। ज्ञापन में कहा गया है कि श्रमजीवी पत्रकारों की अपनी समस्याएं है इसलिए आवश्यक है कि सरकार उन पर न केवल सहानुभूतिपूर्वक ध्यान दे बल्कि उनका निराकरण भी करे।ताकि वे सहज रूप से अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाने में शासन की मदद कर सके।ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने  के संबंध  में भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है ज्ञापन सौंपते हुए समस्त पत्रकारों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों पर शासन से सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मांग पूरी करने की दिशा में प्रयत्न करने की बात कही है ज्ञापन सौंपने के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई बजाग के सदस्य आनंद साहू ,जनता भासंत,अमित साहू,कमलेश पाठक ,दुर्गेश साहू,सतीश बघेल,धर्मेंद्र मानिकपूरी, धर्मेंद्रपाल ( धनकू  ) मानिकपूरी मौजूद रहे।
 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।