आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 30 मई,दिनांक 21.05.2025 को थाना करंजिया में एक गंभीर आपराधिक वारदात की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें एक अज्ञात आरोपी द्वारा एक 11 वर्षीय बालक की नृशंस हत्या कर दी गई तथा एक महिला एवं एक बालिका को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। सूचना पर तत्काल थाना करंजिया में अपराध क्रमांक 134/25 धारा 103(1), 238, 115, 109, 331(8) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशन में टीमों का गठन किया गया। चूंकि यह मामला एक नाबालिग की हत्या एवं महिला पर प्राणघातक हमले से संबंधित था, अतः पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष मार्गदर्शन एवं सतत् निगरानी में कार्रवाई की गई। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य (इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, घटनास्थल से प्राप्त भौतिक प्रमाण आदि) एकत्र कर विश्लेषण किया गया।
इलाज के दौरान दिनांक 27.05.2025 को घायल महिला की भी मृत्यु हो गई, जिससे अपराध की गंभीरता और बढ़ गई। गहन जांच के उपरांत एक संदिग्ध का नाम प्रकाश में आया, जो घटना के पश्चात फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) करंजिया द्वारा घटना की लगातार मॉनिटरिंग की गई एवं दो टीमों का गठन किया गया –
• एक टीम को शहडोल एवं आसपास के क्षेत्रों में पतारसी हेतु रवाना किया गया।
• दूसरी टीम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुणे (महाराष्ट्र) भेजी गई।
लगातार अथक प्रयासों एवं सूक्ष्म पर्यवेक्षण के परिणामस्वरूप दिनांक 29.05.2025 को आरोपी रोशन उददे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही उक्त जघन्य वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड एवं रक्तरंजित कपड़े भी बरामद किए गए हैं। घटना की गंभीरता एवं पुलिस द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए, श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक, बालाघाट द्वारा आरोपी पर ₹20,000/- (बीस हजार रुपये) का इनाम घोषित किया गया।
घटना का कारण - आरोपी रोशन उददे का मृतिका के साथ प्रेम प्रसंग था परन्तु आरोपी को महिला के चरित्र पर संदेह हो गया और इसी बात को लेकर घटना दिनांक को मृतिकाऔर आरेापी के बीच विवाद हो गया और विवाद के चलते आरोपी ने मृतिका पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया चूकी घटना को बच्चों ने देख लिया था इस कारण आरोपी ने दोनो बच्चों पर लोहे की रॉड से हमला किया था ।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक नरेंद्र पाल थाना प्रभारी करंजिया, सउनि साहिबा सिंह तिलगाम, प्रआर 202 मुकेश प्रधान, आरक्षक 187 रामनंदन सनोडिया, आरक्षक226 शिवपाल कौरव, आर सुरेश भटेरे सायबर सेल मंडला, आरक्षक20 जगदीश प्रसाद ।


