आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 28 जून,जिले के युवा समाजसेवी व पत्रकार भीमशंकर साहू ने शुक्रवार को शहपुरा नगर के जबलपुर रोड स्थित युवा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में खून की कमी से पीड़ित भर्ती एक मरीज को रक्तदान कर उसकी जान बचाई है।
भीमशंकर साहू ने बताया कि उनका यह चौथी बार रक्तदान है। सभी से अपील करते हुए कहा कि आप भी अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होंने बताया कि जब वह रास्ते से गुजर रहे थे तभी उन्हें देवदूत रक्तदान परिवार के संस्थापक कैलाश सोनी ने बुलाया और मरीज के बारे जानकारी दी। भीमशंकर साहू फौरन खून देने के लिए तैयार हो गए और अपना ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। रक्तदान के पश्चात देवदूत रक्तदान परिवार की ओर से रक्तदाता भीमशंकर साहू को स्मृति का प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट कर स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की ।
रक्तदान के दौरान देवदूत रक्तदान परिवार प्रांतीय संचालक कैलाश सोनी, उज्ज्वल पाठक, शारदा प्रसाद नामदेव, हरीश कुमार गुप्ता, दीपा, शांति, अहिल्या, मधुर, टुकटुक सहित अस्पताल प्रबंधन व मरीज के परिजन मौजूद रहे।