पौधारोपण महाअभियान का लगातार 163 वें रविवार पौधारोपण सम्पन्न, विधिक सेवा समिति तहसील शहपुरा के नेतृत्व में युवाओ ने किया 50 पौधों का रोपण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पौधारोपण महाअभियान का लगातार 163 वें रविवार पौधारोपण सम्पन्न, विधिक सेवा समिति तहसील शहपुरा के नेतृत्व में युवाओ ने किया 50 पौधों का रोपण

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 20 जुलाई, मानवीय जीवन का आधार है पौधे। पौधों की कमी से जीवन का संतुलन बिगड़ने लगा है जिससे लोगों में कैंसर,दमा सहित अनेक बीमारियों की तादात बढ़ गई हैं। पौधे के महत्व को देखते हुए समिति डीएसएस के युवाओ ने पौधे लगाने और जन चेतना लाने के लिए पौधे लगा रहे है।

युवाओं के पौधारोपण का जुनून इस कदर है कि युवा लगातार 3 वर्षों से पौधारोपण महा-अभियान चलाकर क्षेत्र में पौधारोपण कर रहे है ।

इस महाअभियान में क्षेत्र के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि जुड़कर कार्य कर रहे है जिसमें भारतीय किसान संघ, विधिक सेवा समिति, डीएसएस मध्यप्रदेश एवं जनप्रतिनिधि का विशेष योगदान रहता है। 

इन दिनों मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष अभियान के तहत हर जिलों में न्यायालय के न्यायाधीश व कर्मचारीगण के द्वारा भी पौधारोपण किया जा रहा है ।

इसी क्रम में तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा भी बढ़-चढ कर भाग ले रही है, जिसमे न्यायाधीश कर्नल सिंह श्याम के उपस्थिति में ग्राम पंचायत बरगांव के बूढ़ी माई में 50 पौधों का रोपण किया गया ।

न्यायाधीश ने कहा की हर किसी को जीवन में एक पौधा आवश्यक लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। 

इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ शहपुरा के अध्यक्ष अधिवक्ता दयाराम साहू ने कहा की पौधे हमारे जीवन के अभिन्न भाग है पौधों के बिना जीवन संभव नही है ।

आज के इस कार्यक्रम में न्यायाधीश कर्नल सिंह श्याम,  अधिवक्ता संघ शहपुरा अध्यक्ष अधिवक्ता दयाराम साहू, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू,जिला कोषाध्यक्ष विवेकानन्द, तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य,राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष सोहन साहू, भा.ज.पा. मंडल शहपुरा मंत्री विजय साहू, डीएसएस मध्यप्रदेश सचिव एडवोकेट निर्मल साहू, अधिवक्ता विनय झारिया, इंजी. अनीष साहू, पत्रकार अनिल साहू, पत्रकार भीम शंकर साहू, पूर्व सरपंच नन्थू बनवासी, तहसील विधिक सेवा समिति लिपिक महेंद्र कुडापे, रीडर अरुण मरावी, पुलिस नाहर, रीडियोगृफर सुरेंद्र साहू,  नितिन , मंजा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे है। 


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।