आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 3 जुलाई,डिंडोरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बसनिया गांव के पास जंगल में इन दिनों हाथियों का एक दल दहशत का कारण बना हुआ है। यह दल पड़ोसी जिले अनूपपुर से यहां पहुंचा है और बुधवार को इसने बरवारा गांव में राय सिंह तथा खाल्हे भवरखंडी गांव में राजकुमारी के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों ने घरों में रखे अनाज को भी खा लिया, जिससे ग्रामीणों में भारी डर का माहौल है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) सुदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने दो विशेष टीमें गठित की हैं। साथ ही हाथी मित्र दल और रैपिड रिस्पांस टीम को भी क्षेत्र में सक्रिय कर दिया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम को जैसे ही सूचना मिलती है, वह तुरंत मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान करेगी।वन विभाग ने प्रभावित ग्रामीणों को फिलहाल कच्चे मकान खाली करने की सलाह दी है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। गुरुवार सुबह हाथियों के झुंड को जुहिला नदी के किनारे देखा गया है। आशंका है कि यह दल वापस अनूपपुर की ओर बढ़ सकता है। विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि हाथियों को सुरक्षित रूप से उनके मूल स्थान की ओर ले जाने की व्यवस्था की जाए ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके।