राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 3 जुलाई,शहपुरा क्षेत्र के मानिकपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ग्रामीण के घर में जहरीला कोबरा सांप निकल आया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचे शहपुरा के प्रसिद्ध सर्पमित्र दीपचंद कछवाहा ने कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर निवासी अजय असाटी के घर में अचानक कोबरा दिखाई दिया। परिवार के लोगों ने घबराकर तुरंत स्थानीय सर्पमित्र दीपचंद कछवाहा को सूचना दी। सूचना मिलते ही दीपचंद तुरंत मौके पर पहुंचे और विशेष सावधानी से कोबरा को पकड़ा।
सर्पमित्र दीपचंद कछवाहा ने बताया कि यह एक पूर्णतः विषैला प्रजाति का कोबरा था, जिसे बिना किसी क्षति के जंगल में छोड़ दिया गया है। दीपचंद पिछले कई वर्षों से वन्यजीव संरक्षण के कार्यों में सक्रिय हैं और अब तक 2500 से अधिक सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने दीपचंद कछवाहा के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी से अपील की कि सांप दिखने पर डरें नहीं, बल्कि विशेषज्ञ की सहायता लें और उन्हें मारने से बचें।