सक्का-अमरपुर मार्ग पर ग्रामीणों का चक्का जाम, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सक्का-अमरपुर मार्ग पर ग्रामीणों का चक्का जाम, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 अगस्त,जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत झरना घुघरी के ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सक्का-अमरपुर मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनकी प्रमुख मांगों में झरना देवीसिंह के घर से भुरका टोला होते हुए जैतपुरी तक और घुघरी से कुसमी-भानपुर तक पक्की सड़क का निर्माण, भुरका टोला चारददरा में बिजली लाइन की व्यवस्था तथा पूरे झरना घुघरी क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान शामिल है।

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत और मांग रखने के बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, जिससे मजबूर होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी तीन सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक चक्का जाम और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इससे सक्का-अमरपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा और राहगीरों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।