आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 30 सितम्बर, शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम करौंदी में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा आयोजन में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा वाचन पंडित शुकदेव द्विवेदी शास्त्री जी (धनुआसागर वाले महाराज जी) के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने अपने प्रवचनों में देवी के 51 शक्तिपीठों, माता के 16 श्रृंगारों सहित अनेक पौराणिक प्रसंगों का मार्मिक और विस्तृत वर्णन किया। उनके ओजस्वी वचनों को सुनकर श्रद्धालु भक्ति और आध्यात्मिक भाव से सराबोर हो रहे हैं।
सप्तमी के अवसर पर ओमकारा दल के तत्वावधान में मां की भव्य आरती का आयोजन किया गया। आरती के समय वातावरण देवी भक्ति से गुंजायमान हो उठा। मां के जयकारों और भक्ति गीतों से पूरा परिसर भक्तिमय बन गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और आरती में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
माता की भक्ति में लीन होकर भक्तों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ खेल-भाव भगत का आनंद लिया। करौंदी में हो रहा यह धार्मिक आयोजन नवरात्रि पर्व पर आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण और देवी दर्शन कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर रहे हैं।