ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 21 सितम्बर,जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में व्यवस्थाओं और शिक्षकों के व्यवहार से आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को मंडला रोड पर जाम लगा दिया। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय के प्राचार्य और अधीक्षक उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं।
छात्रों ने बताया कि उन्हें अक्सर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया जाता है, साथ ही कई बार मारपीट भी की जाती है। इसी प्रताड़ना के विरोध में आक्रोशित छात्र सड़क पर उतर आए और करीब एक घंटे तक मंडला रोड पर जाम लगाए रखा।स्थिति की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से चर्चा कर स्थिति को शांत कराया। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।