आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 21 सितम्बर,चौकी अमरपुर क्षेत्र के ग्राम गोरा में बीती रात एक बड़ी घटना घटित हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने एक किराना दुकान में आग लगा दी। आगजनी की इस वारदात में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया और दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित सतीश कुमार यादव पिता श्री भगवानलाल यादव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गोरा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि दिनांक 20/09/2025 की रात करीब 10 बजे उनकी किराना दुकान में अज्ञात कारण ने आग लगा गई।सतीश ने बताया कि रात 9:30 बजे दुकान बंद कर घर गया था, 10 बजे दो युवकों ने फोन पर दुकान में लगा लगाने की सूचना दी,में तुरंत ही दुकान पहुँचा तो मेरे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखी सामग्री सहित गल्ले में रखे करीब 4 हजार रुपये राख हो गया। पीड़ित ने लगभग 3 लाख के नुकसान का अंदेशा जताया है।पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से घटना की जल्द जाँच करने की मांग की है। फिलहाल अमरपुर पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

