राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 19 सितम्बर,शाहपुर ग्राम पंचायत प्रांगण में जमीदोज होने की कगार में जर्ज़र स्थिति में खड़ा वर्षों पुराना पंचायत भवन हादसे को खुला आमंत्रण दे रहा है! अगर उक्त जर्ज़र हो चके पंचायत भवन को जल्द ही जमीदोज न किया गया तो किसी अप्रिय घटना से जरा भी इंकार नहीं किया जा सकता गौरतलब है की पंचयात प्रांगण में शिव मंदिर सहित हनुमान मंदिर के साथ प्रति वर्ष नवरात्र में माँ काली की प्रतिमा कछवाहा समाज के लोगों के द्वारा स्थापित की जाती है जिसमें सुबह संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बच्चों सहित शामिल होते हैं इसके अलावा पंचायत कार्यालय के बाजू से ही कछवाहा मोहल्ले की बसाहट है जहां पंचायत प्रांगण के मैदान में छोटे-छोटे बच्चे खेलते कूदते रहते हैं लोगों की माने तो अप पंचायत कार्यालय भवन जो जर्जर स्थिति में लोहे के पाइपों के सहारे खड़ा हुआ है वह लगभग 35 / 40 वर्ष पुराना है जो वर्तमान में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिले के उच्च अधिकारियों से जन अपेक्षा है कि किसी अप्रिय घटना के घटने से पहले उक्त जर्जर हो चुके पंचायत भवन को जमीदोज कराने संज्ञान लें

