आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 22 सितम्बर,सिचाई विभाग में टाइमकीपर (समयपाल) के पद से सेवानिवृत्त अजीत त्रिपाठी का सोमवार 22 सितंबर को आकस्मिक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे और इसी वर्ष शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे।
स्व. त्रिपाठी अपने सौम्य स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से परिजनों सहित परिचितजनों एवं विभागीय सहयोगियों में शोक की लहर है।
उनकी अंतिम यात्रा सोमवार दोपहर 3 बजे निज निवास खनूजा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 6 से प्रारंभ होकर मुक्ति धाम जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आई विटनेस न्यूज 24 परिवार मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है

