आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 27 सितम्बर, महिला से शादी का झांसा देकर आठ साल तक दुष्कर्म करने का आरोपी एलआईसी एजेंट कृष्ण कुमार चंदेल कानून के शिकंजे से बचने के लिए करोड़ों की दौलत और रसूख का सहारा ले रहा है। जेल में बंद रहने के बजाय बीमारी का बहाना बनाकर उसने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज को अपनी मर्जी का ऐशगाह बना लिया है।
सूत्र बताते है कि एलआईसी एजेंट कृष्ण कुमार चंदेल अस्पताल के वार्ड में उसे वह सब कुछ मिल रहा है जो किसी वीआईपी को मिलता है। होटल का खाना, बिना हथकड़ी अस्पताल परिसर में टहलना और अपने परिचितों संग मौज-मस्ती करना।आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे—यह सब वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। इस दौरान उसकी सुरक्षा में तैनात कर्मियों की लापरवाही और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की मिलीभगत भी उजागर हो रही है।करोड़पति एलआईसी एजेंट अपने पैसों और रसूख की दम पर कानून को खुलेआम ठेंगा दिखा रहा है। प्रशासन और पुलिस की चुप्पी ने साफ कर दिया है कि रसूखदारों के लिए नियम अलग हैं और आम नागरिक के लिए अलग। यह न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है बल्कि पूरे सिस्टम की साख पर भी धब्बा है।


