आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 27 सितम्बर,नवरात्रि के शुभ अवसर पर वैश्य महासम्मेलन डिंडोरी के तत्वावधान में शनिवार 27 सितम्बर की शाम से सरस्वती शिशु मंदिर परिसर गरबे की थाप और ढोल की गूंज से सराबोर होगा। शाम 7 बजे से शुरू होने वाला यह विशाल गरबा महोत्सव नगरवासियों को संस्कृति और परंपरा के रंग में रंग देगा।आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम का विशेष आकर्षण पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुतियां और मां अम्बे के जयकारों के बीच झूमता हुआ गरबा उत्सव रहेगा। आयोजकों ने नगरवासियों से परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होकर नवरात्रि के उल्लास को साझा करने की अपील की है।महोत्सव में भागीदारी के लिए मात्र ₹200 शुल्क रखा गया है। सीमित रजिस्ट्रेशन उपलब्ध होने के कारण पंजीयन के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को शीघ्रता करने की सलाह दी गई है।
संपर्क के लिए संध्या जैन (9425854182), संतोषी सोनी (8349394693), श्वेता जैन (8815666462), नीलू जैन (7225011256), ज्योति चौकसे (9669864100) और सपना जैन (8959533665) से संपर्क किया जा सकता है। डिंडोरी की संस्कृति, परंपरा और आस्था का यह अद्भुत संगम आज शाम नगरवासियों के लिए यादगार बनने जा रहा है।

