जनसुनवाई में 74 आवेदन प्राप्त- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनसुनवाई में 74 आवेदन प्राप्त- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 28 अक्टूबर,कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई आवेदनों का तत्काल समाधान कराया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 74 आवेदन प्रस्तुत किए, जिन मामलों का तुरंत समाधान संभव नहीं हो सका, उनके लिए आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से परीक्षण कर नियमानुसार शीघ्र और पारदर्शी निराकरण किया जाए।

       कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिले में आम जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनसुनवाई में आए आम लोगों को कलेक्टर कार्यालय मुख्य द्वार पर दो कर्मचारियों को तैनात कर जनसुनवाई में आने वाले आम जनता को एक-एक टोकन देकर रजिस्टर में पंजीयन कर उनको व्यवस्थित स्थान पर कुर्सी पर बैठाया गया। उसके बाद एक-एक कर क्रमशः कलेक्टर ने उनकी बात सुनी और उनका निराकरण किया। इस प्रकार की व्यवस्था जिले में पहली बार पहली कलेक्टर ने की। जिससे आम जनता को सुविधा के साथ अपनी बात रखने का भरपूर मौका मिल सके।

        आवेदक ग्राम हर्रा पिंडरूखी निवासी कृष्ण कुमार ने एनएच-45 जबलपुर-अमरकंटक हाईवे निर्माण कार्य में उनके मकान व मंदिर स्थल निरीक्षण कराकर मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने एसडीएम बजाग को जांच कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत धुर्रा माल के निवासी नवीन गवले ने चेकडेम निर्माण कार्य की शेष राशि भुगतान कराने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी को समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सारंगपुर पड़रिया के ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच व सचिव पर किए गए कार्यों पर लापरवाही के आरोप लगाया। जिस पर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी को शिकायत की जांच कर समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।  आवेदक श्रीमती गायत्री बाई राजपूत ग्राम बरगा जनपद पंचायत समनापुर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आवास बनाने में असमर्थ हॅू इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास स्वीकृत कराने की मांग की है।  जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत समनापुर को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही रामलली ठाकुर ने अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति की मांग करते हुए आवेदन सौंपा। जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों पर कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

  जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर  जेपी यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर  वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।