प्रधानमंत्री जनमन ग्राम सड़क योजना में ठेकेदार की मनमानी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

प्रधानमंत्री जनमन ग्राम सड़क योजना में ठेकेदार की मनमानी

राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 28 अक्टूबर,आदिवासी बाहुल्य जिले में शासकीय योजनाओं का भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ना रिवाज़ सा बन गया है!फिर चाहे शासन की कितनी ही महत्वाकांक्षी योजना ही क्यों न हो ऐसा ही मामला है! जनपद डिंडोरी अंतर्गत आने वाले बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम रानी बुढ़ार का है!जहाँ पी, एम, जनमन( प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियांन )यह योजना 15 नवम्बर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शुरू की गई थी! इसका उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक - आर्थिक कल्याण में सुधार करना था इसका उद्देश्य सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा स्वास्थ, बिजली और आजीविका जैसे बुनियादी ढांचे और सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना था!लेकिन उक्त योजना इस जिले में विभागीय उदासीनता एवं ठेकेदार की मनमानी की भेंट चढ़ रही है!गौरतलब हो कि सारसताल रोड से रानीबुढ़ार राइजिल्ला टोला लम्बाई 5 किलोमीटर 336 : 35 लाख की लागत से किया जा रहा है! जहाँ ठेकेदार जय माँ दुर्गे कंस्ट्रक्शन के द्वारा शासन के सारे मापदंडो को दरकिनार कर मनमानी करते हुए सड़क में पुलिया निर्माण का कार्य मनमानी करते हुये किया जा रहा है!ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये बताया कि ठेकेदार के द्वारा पुरानी पुलियों के ऊपर लीपापोती करते हुये साइड वॉल का निर्माण कर पुलिया बनाई जा रही हैं!


इसके साथ ही रेत गिट्टी के साथ डस्ट का उपयोग कर घटिया स्तर का पुलिया निर्माण किया जा रहा है! ठेकेदार द्वारा किये जा रहे दोयम दर्जे के निर्माण कार्य में पी, आई, यू, परियोजना के जिम्मेदार अधिकारीयों का खुला संरक्षण प्राप्त है जिसके परिणाम स्वरूप निर्माण के बाद से ही पुलिया निर्माण के भविष्य पर अभी से ही प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं!

इनका कहना है 

जिले में भाजपा राज में भ्रष्टाचार चरम पर है रानी बुढ़ार बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम है जहां प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत सड़क निर्माण के कार्य में विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार के द्वारा पुरानी पुलियों के ऊपर लीपा पोती कर घटिया निर्माण डस्ट का उपयोग कर कर किया जा रहा है

             विक्की खान मंडलम अध्यक्ष कांग्रेस

 इनका कहना है

सारसताल से रानी बुढ़ार रई जिल्ला तक तक परियोजना पी आई यू के अधिकारियों एवं ठेकेदार के द्वारा पुलिया निर्माण में रेत की जगह डस्ट का उपयोग कर पुलिया निर्माण का कार्य पुरानी बनी हुई पुलियों के ऊपर किया जा रहा है इसके निर्माण से ही पुलियों के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं

आम आदमी पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश साहू

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।