आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 1 अक्टूबर,जिला मुख्यालय में दशहरा पर्व 2 अक्टूबर 2025 को पारंपरिक उल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जाएगा। पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए डिंडौरी पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है।डिंडौरी पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर को शाम 6 बजे से कलेक्टर तिराहा से अवंतीबाई चौक तक दोपहिया वाहन से लेकर सभी प्रकार के भारी वाहन, बस, ट्रक, टाटा मैजिक और ऑटो का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं –
कलेक्टर परिसर खेल मैदान – पुरानी डिंडौरी की ओर से आने वाले श्रद्धालु यहाँ वाहन पार्क करेंगे।
जबलपुर बसस्टैंड (अवंतीबाई चौक) जबलपुर रोड और मुंडकी रोड – इस दिशा से आने वाले श्रद्धालु भी अपने वाहन यहाँ पार्क कर पैदल आगे बढ़ेंगे।
राजूषा स्कूल मैदान – यहाँ भी पार्किंग की सुविधा रहेगी।
पुलिस ने श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
साकेत नगर, हँस नगर, देवरा, मुंडकी से आने वाले श्रद्धालु पुरानी डिंडौरी मार्ग के लिए "नर्मदा पुल से कलेक्टर तिराहा मार्ग का उपयोग करे"
कोर्ट तिराहा – शांतिनगर – डेम घाट – सुबखार – इमालिकुटी – शंकर घाट से – पुरानी डिंडौरी " शंकर घाट से कलेक्टर तिराहा मार्ग का उपयोग करेंगे।"
कोर्ट तिराहा – शांतिनगर – डेम घाट – सिविल लाइन – कन्या शाला स्कूल से पुरानी डिंडौरी के लिए राजूषा स्कूल से मण्डला स्टेण्ड मार्ग का उपयोग करे।
डिंडौरी पुलिस ने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित यातायात व्यवस्था में सहयोग करें, पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और पैदल प्रवेश व्यवस्था का पालन करें। पुलिस का कहना है कि यह सभी व्यवस्थाएँ श्रद्धालुओं की सुरक्षा और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए की गई हैं।
(यह एडवाइजरी डिंडौरी पुलिस द्वारा जनहित में जारी की गई है।)