शासकीय आदर्श महाविद्यालय शहपुरा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शासकीय आदर्श महाविद्यालय शहपुरा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 1 अक्टूबर,मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय शहपुरा में सेवा पखवाड़ा कैलेंडर के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन एवं संचालन किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्वीटी यादव के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है, जिसमें छात्र-छात्राओं, एनएसएस स्वयंसेवकों, अधिकारियों एवं समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ. एल. एन. साहू, सहयोगी डॉ. प्रदीप तिवारी, डॉ. परमेश साकेत तथा खेल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र नागले ने इस अभियान के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। सेवा पखवाड़ा के दौरान महाविद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से सेवा, कर्तव्य और दायित्व निर्वहन की शपथ भी ग्रहण की।अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर और नगर में जन-जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, पर्यावरण जागरूकता विषयक व्याख्यान, ऊर्जा संरक्षण पर संवाद, सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता व्याख्यान तथा सिकल सेल एनीमिया स्कैनिंग जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकार और जनहित के कार्यों से जोड़ने का प्रयास किया गया।इसी क्रम में महाविद्यालय में स्वच्छता विषय पर आधारित डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भूमि रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा जन-जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर सेवा पखवाड़ा अभियान को गति प्रदान की।कार्यक्रमों में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. नेहा चौहान, डॉ. वीना शिवहरे, राम ठाकुर, भागवत सिंह धुर्वे, पी. एस. वरकड़े, डॉ. राजू रैदास, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. सी. एल. रैदास, डॉ. शिवपाल पटेल, डॉ. संगीता श्याम, डॉ. शाहीन बेगम, डॉ. टी. पी. साहू, डॉ. जागृति परिहार, डॉ. श्रृद्धा आमों सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।

महाविद्यालय में यह विशेष अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सतत रूप से संचालित रहेगा। शासन की इस पहल ने समाज में सेवा, कर्तव्य और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत बनाने का संदेश दिया है।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।