“अभिमन्यु-3“ अभियान के तहत मैराथन का आयोजन, पुलिस अमला व आमजन शामिल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

“अभिमन्यु-3“ अभियान के तहत मैराथन का आयोजन, पुलिस अमला व आमजन शामिल

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 1 अक्टूबर,पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित “मैं हूँ अभिमन्यु-3” अभियान के तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुरानी डिंडोरी बायपास तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएसपी श्री पुरुषोत्तम मरावी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। इस मैराथन में पुलिस अमले के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया।

 गौरतलब है कि “मैं हूँ अभिमन्यु-3” अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों के प्रति घटित अपराधों की रोकथाम एवं उनके प्रति समाज को जागरूक करना है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा ने सभी थाना एवं चौकियों को निर्देशित किया है कि इस अभियान के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज एवं दुर्गा पंडालों सहित आम जनसमुदाय में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए।

 कार्यक्रम के दौरान कोतवाली प्रभारी  दुर्गा प्रसाद नगपुरे, यातायात प्रभारी  सुभाष उइके सहित पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 




Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।