आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 1 अक्टूबर,जनपद पंचायत शहपुरा में अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर माहौल गर्मा गया है। 8 अक्टूबर को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत शहपुरा में अध्यक्ष प्रियंका आर्मे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिस पर 8 अक्टूबर को मतदान होना तय है। इसी बीच सरपंच संघ के सचिव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने 29 सितंबर को जनपद पंचायत शहपुरा के सभाकक्ष में सरपंचों की बैठक आयोजित कराई, जबकि आचार संहिता लागू है।अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान रोकने और सदस्यों पर दबाव बनाने की कोशिशों के भी आरोप सामने आए हैं। सदस्यों ने बताया कि बैठक में जनपद अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा कर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। इस दौरान सरपंचों और सदस्यों में विवाद की स्थिति बनी और मारपीट तक की नौबत आने की बात सामने आई है।मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है और जांच की मांग उठी है। सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि यदि मतदान में बाधा डाली गई तो उसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
अब सबकी निगाहें 8 अक्टूबर को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के मतदान पर टिकी हुई हैं, जिसके परिणाम से जनपद पंचायत शहपुरा की सियासत का भविष्य तय होगा।

