आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 2 अक्टूबर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को नगर के गांधी चौक स्थित दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में शाहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने सबसे पहले प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा व्यक्त की। इसके बाद गांधी जयंती के अवसर पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर पंचायत डिंडौरी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का विशेष सम्मान भी किया गया। इस दौरान श्यामकली, मन्नो बाई, सुरेश और मनोज को शाल, श्रीफल एवं सम्मानपत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ओमकार मरकाम, भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम शाहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, ने गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये दोनों महापुरुष भारतीय इतिहास के प्रेरणास्रोत हैं। गांधी जी के सत्य और अहिंसा के संदेश तथा शास्त्री जी के सादगी और "जय जवान, जय किसान" के नारे ने देश को नई दिशा दी।भाषण में जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता को गांधी जी के सपनों का मुख्य आधार बताते हुए नागरिकों से साफ-सफाई में सक्रिय सहयोग की अपील की, साथ ही कार्यक्रम में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को स्वच्छता की सपथ भी दिलाई। यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि देने का अवसर बना, बल्कि स्वच्छता और राष्ट्रनिर्माण के संदेश को भी आम नागरिकों तक पहुंचाने का माध्यम साबित हुआ।
कार्यक्रम में शाहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे डिण्डोरी विधायक ओमकार मरकाम, भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सरस, उपाध्यक्ष सारिका नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद राजपूत, नगर के वरिष्ठ नागरिक, नगर परिषद पार्षद, भाजपा के नेता गण, और नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।