आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 3 अक्टूबर, जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शुक्रवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की वर्ष 2014 बैच की अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व नगर के डैमघाट पहुंचकर मां नर्मदा का पूजन-अर्चन किया और जिले के चहुंमुखी विकास की कामना की। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर कार्यालय में पदभार ग्रहण के दौरान अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर अक्षय डिगरसे सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने नवागत कलेक्टर का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और जिले के समग्र विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने पद संभालने के बाद कहा कि वे जिले के सर्वांगीण विकास, सुशासन और जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध रहेंगी।