डिंडौरी की नई कलेक्टर बनीं अंजू पवन भदौरिया, पदभार ग्रहण से पहले लिया मां नर्मदा का आशीर्वाद - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिंडौरी की नई कलेक्टर बनीं अंजू पवन भदौरिया, पदभार ग्रहण से पहले लिया मां नर्मदा का आशीर्वाद

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 3 अक्टूबर, जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शुक्रवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की वर्ष 2014 बैच की अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व नगर के डैमघाट पहुंचकर मां नर्मदा का पूजन-अर्चन किया और जिले के चहुंमुखी विकास की कामना की। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

कलेक्टर कार्यालय में पदभार ग्रहण के दौरान अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर अक्षय डिगरसे सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने नवागत कलेक्टर का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और जिले के समग्र विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने पद संभालने के बाद कहा कि वे जिले के सर्वांगीण विकास, सुशासन और जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध रहेंगी।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।