राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 6 अक्टूबर,शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुल्लोपुर के पास स्थित रैपुरा पुलिया के समीप उस समय सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद शहपुरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच प्रारंभ की।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भद्दा मरकाम (उम्र लगभग 50 वर्ष) निवासी ग्राम डोभी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक चौराखितौला गांव में एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की है। हमले में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।शहपुरा पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर व्यक्तिगत रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।
बताया गया है कि बालाघाट से एसएसटी की टीम भी जांच में सहयोग के लिए शहपुरा पहुंच रही है, जबकि थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्या के रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा।

