राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 5 अक्टूबर,शारदीय नवरात्रि उत्सव के उपरांत परंपरानुसार एकादशी के दिन माँ दुर्गा एवं माँ काली की प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा आस्था के साथ निकाला गया. चल समारोह की शरुआत सबसे पहले मुख्य बस स्टैंड शिव मंदिर में मातारानी की पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन समित की ओर से किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दूरदराज से आई श्रद्धालू महिला पुरुष बच्चों ने भंडारे का प्रसाद लिया इसके उपरांत कस्बे के कछवाहा मोहल्ला पंचायत प्रांगण में स्थापित माता महाकाली प्रतिमा, साहू मोहल्ला कर्मा माई में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा, के साथ सूरजपुरा रैयत में स्थापित माँ काली जी की प्रतिमा शिव मंदिर बस स्टैंड से डीजे, बैंडबाजों, एवं धार्मिक गीतों में नृत्य के साथ आतिशबाजी के साथ मुख्य मार्ग से विसर्जन चल समारोह प्राचीन बूढ़ी माई मंदिर के पास खेल मैदान पंहुचा जहाँ बजरंग अखाड़ा के सदस्यों के द्वारा शास्त्रों का शक्ति प्रदर्शन किया गया!जिसे देखने आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा इसके बाद अहंकारी रावण का पुतला दहन किया गया! रावण दहन के बाद चल समारोह धूमधाम और भक्तिभाव के साथ स्थानीय घुनसी नदी पंहुचा जहाँ जगत जननी जगदम्बा की विदाई आरती के साथ श्रद्धालु भक्तों ने भावुक मन से पूजा अर्चना की और माँ दुर्गा एवं माँ काली की प्रतिमाओं को जल विहार कराया पूरे चल समारोह में सुरक्षा के मद्देनज़र क़स्बा शाहपुर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही!

